बाबा फरीद कालेज में राष्ट्रीय बुजुर्ग दिवस और राष्ट्रीय रक्त दिवस मनाया गया।

0
843

बठिंडा,जब्बार खान
बाबा फरीद कालेज आफ एजूकेशन द्वारा सहायक प्रोफेसर परविंदर सिंह और सुखविंदर सिंह के नेत्तृव में राष्ट्रीय बुजुर्ग दिवस और राष्ट्रीय रक्त दिवस मनाया गया। इस अवसर पर सहायक प्रोफैसर राजीव कौर ने कहा कि हमें अपने माता-पिता और बुजुर्गों का आदर करना चाहिए, क्योंकि वह हमारा पालन पोषण करते है। कॉलेज डीन सटूडैंट वैल्फेयर के सहायक प्रोफेसर गुरप्रीत सिंह ने कहा कि हमारे बुजुर्ग हमारा जीवन और व्यक्तित्व को बचाने वाले होते है। कालेज के वाईस प्रिंसीपल कुलविंदर सिंह ने छात्रों को कहा कि हमें कभी भूलना चाहिए कि हम भविष्य में भी बडे हो जाएगे। इस लिए हमें बुजुर्गों का समान ओर सही देखभाल करनी चाहिए। राष्ट्रीय रक्त दिवस के संबंध में सहायक प्रो सुखविंदर सिंह ने छात्रों को रक्तदान के लिए प्रेरित किया। वाईस प्रिंसीपल कुलविंदर सिंह ने कहा कि यह मानवता की सबसे बड़ी सेवा है। कि हमें रक्तदान करने वालों को सलाम करना चाहिए। बीएफजीआई चेयरमैन डॉ गुरमीत धालीवाल ने कहा कि नैतिक मूल्यों के साथ छात्रों को प्रदान करने के लिए हमें ऐसे दिन जरूर मनाने चाहिए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here