वित्त मंत्री के बयान पर पूर्व विधायक का तीखा हमला.. !

0
176

थर्मल प्लांट बंद करना लोगों की मांग नहीं, मनप्रीत बादल की सोच में खोट था: सरूप सिंगला
अकाली दल के राज दौरान कभी नहीं कहा खजाना खाली है, पंजाब का करवाया विकास

बठिंडा, कपिल शर्मा

शिरोमणी अकाली दल के पूर्व विधायक सरूप चंद सिंगला ने वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल की तरफ से दिए गए ब्यान(थर्मल प्लांट बंद करना लोग की मांग थी, क्योंकि नाजायज खर्चा करने के लिए सरकार के पास पैसा नहीं था) पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि बठिंडा का थर्मल प्लांट बंद करना लोग की मांग नहीं थी, बल्कि मनप्रीत बादल की सोच में खोट था, क्योंकि वह करोड़ों रुपए का घपला करने के लिए उत्साहित बैठे थे, जो उन्होंने करके दिखाया और थर्मल प्लांट की चिमनियों में से धुआं निकालने की बजाय बंद कर दिया। उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री मनप्रीत बादल ने पंजाब को बर्बाद करके रख दिया, विकास कार्य ठप्प पड़े हैं, किसी गरीब परिवार को सरकार की सुविधा नहीं मिल रही, अब चुनाव नजदीक आते देख वोटों के लालच के लिए लोगों को उकसाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने पांच साल खजाना खाली होने का रोना रोया, जबकि शिरोमणी अकाली दल के राज दौरान कभी भी खजाना खाली नहीं हुआ और पंजाब का चहुंमुखी विकास करके दिखाया, फोरलेन सड़कें, यूनिवर्सिटियां, बड़े कालेज, हर वर्ग को आटा दाल, लड़कियों के लिए साइकिल, सुविधा केंद्र समेत हर सुविधा मुहैया होती थी। उन्होंने कहा कि पंजाब के सिर 2.84 लाख करोड़ का कर्ज मनप्रीत बादल की बुरी नीतियों करके हुआ है, जबकि अकाली दल के राज दौरान पंजाब सिर बहुत कर्ज नहीं था। उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री की धक्केशाहियां, नाजायज कब्जे, गलत फैसलों का खामियाजा कांग्रेस को आगामी चुनावों में भुगतना पड़ेगा। उन्होंने शहर निवासियों और पंजाबियों से अपील की कि वित्त मंत्री और उसकी टीम द्वारा किये गए लोकविरोधी फैसलों का जवाब दें और अकाली-बसपा गठबंधन के हाथ मजबूत करें, ताकि अकाली दल की सरकार दौरान पंजाब को विकास के रास्ते पर चलाया जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here