मानसा,नरेश कुमार रिम्पी
ऐस.ऐस.पी. मानसा डा. नरिन्दर भार्गव ने बताया कि पंजाब सरकार के दिशा -निर्देशों के अंतर्गत और डायरैक्टर जनरल पुलिस पंजाब चण्डीगढ़ श्री दिनकर गुप्ता आई.पी.ऐस. की योग्य नेतृत्व नीचे नोवल कोरोना वायरस (कोविड -19) को फैलने से रोकनो के लिए लगाया गया कर्फ़्यू लगातार जारी है। उन बताया कि मानसा पुलिस कोरोना वायरस से बचाव के लिए और सुसत अंदर अमन और कानून व्यवस्था को बहाल रखने के लिए दिन -रात अपनी ड्यूटी निभाय रही है। उन बताया कि मानसा पुलिस की तरफ से ज़िले अंदर फ्लैग मार्च, रोड मार्च और गश्तों की जा रही हैं और ज़िला निवासियों को अपने घरों से बाहर न निकलने और सावधानियॉ का प्रयोग करन सम्बन्धित गाँवों, शहरों, गलियों, मुहल्लों अंदर लाउड स्पीकरों के द्वारा लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
ऐस.ऐस.पी. डा. भार्गव ने बताया कि इसी लड़ी के अंतर्गत 11 अप्रैल 2020 की शाम को सहायक थानेदार गुरतेज सिंह इंचार्ज पुलिस चौकी ठूठ्यांवाली पुलिस पार्टी समेत अपने इलाको में गश्त करते हुए गाँव ठूठ्यांवाली पहुँचे तो गाँव की फिरनी और धर्मशाला नज़दीक दर्शन सिंह पुत्र रण सिंह निवासी ठूठ्यांवाली समेत 14 दोषी पहचाने जो घूम रहे थे और कर्फ़्यू का उल्लंघन कर रहे थे। उन बताया कि इन व्यक्तियों को सहायक थानेदार गुरतेज सिंह ने समझा कर जलसा न करन और वायरस से बचाव के लिए अपने -अपने घरों अंदर जाने की हिदायत करके आगे गश्त करन के लिए चला गया। उन बताया कि जब वह गश्त करके वापस आया तो उक्त व्यक्तियों के इलावा 30 -35 ओर नामलूम व्यक्ति, जिन के पास डांगा और लाठियों थे, ने तैश में आ कर सेल्फ सीलिंग नाके पर खड़ी की ट्राली को पलटा दिया और ऊँची -ऊँची कह रहे थे कि पुलिस हमें घरों से बाहर न निकलने के लिए रोज़ रोकती है, आज इन को सबक सिखा दो। उन बताया कि इन्हों ने मार देने की नियत के साथ पुलिस पार्टी पर अपने – अपने हथियारों के साथ हमला कर कर उनके चोटों मारें और पुलिस पार्टी की गाड़ी पर भी रोड़े मारे।
डा. भार्गव ने बताया कि इस्ते सहायक थानेदार श्री गुरतेज सिंह के बयान पर दर्शन सिंह पुत्र रण सिंह, गोलडी पुत्र स्वर्न सिंह, सीप पुत्र बाबू सिंह, सेवक सिंह पुत्र केला सिंह, सेवक सिंह पुत्र राम सिंह, गुगनी पुत्र भोला सिंह, बड़ा भाई पुत्र राम सिंह, जेल सिंह पुत्र भीलू सिंह, लाळू मिस्त्री पुत्र जोगिन्द्र सिंह, पन्नूं, कुलजीत, जिता, पिका, तरसेम सिंह और 30 -35 नामलूम व्यक्तियों विरुद्ध मुकदमा नंबर 108 तारीख़ 12 -04 -2020 अ /ध 307,353,186,188,269,148,149 हीन:दण:, धारा 51 -ए. डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट -2005 थाना सदर मानसा में दर्ज रजिस्टर किया गया।
ऐस.ऐस.पी. ने बताया कि उसी रात को 300 मुलाजिमों समेत पुलिस की तरफ से तुरंत मौका पर पहुँच कर गाँव नूं चारों के पास से घेरा डाल कर सील करके कर्फ़्यू की उलंघणें करन और ड्यूटी कर रही पुलिस पार्टी पर मार देने की नियत के साथ चोटों मारने वाले दोषियों को काबू करन के लिए कार्यवाही शुरू की गई। उन बताया कि मुकदमो में बाईनेम 14 दोषियों बीच में से 10 दोषी दर्शन सिंह पुत्र रण सिंह, पवनदीप सिंह पुत्र जसपाल सिंह, कुलजीत सिंह पुत्तर कोर सिंह, जीती सिंह पुत्र गुरमेल सिंह, पिका सिंह पुत्र अजैब सिंह, गुरसेवक सिंह पुत्र राम सिंह, गगनदीप सिंह गगनी पुत्र भोला सिंघ, लाल सिंघ पुत्र जोगिन्द्र सिंह, सेवक सिंघ पुत्र पाल सिंह, जैला सिंघ पुत्र भिल्लू सिंह वासियान ठूठ्यांवाली को गिरफ़्तार करके इस्तेमाल करे आलाजरब निर्यात किये गए। उन बताया कि दोराने तफतीस नामलूम दोषियों को ट्रेस करके 14 ओर दोसियें को नामज़द करके हरप्रीत सिंह पुत्र जैला सिंह, गगनदीप सिंह पुत्र जैला सिंह, कृष्ण सिंंघ पुत्र दर्शन सिंह, सतनाम सिंह पुत्र लीला सिंह, राज कुमार पुत्र जगदीश सिंह, नायब सिंह पुत्र बीरा सिंह, रिंकू सिंह पुत्र जैला सिंह, गुरजंट सिंह पुत्र तेजा सिंह, जर्नैल सिंह पुत्र महेन्दर सिंह, सुखदेव सिंह पुत्र जूपा सिंह, चमकौर सिंह पुत्र लाभ सिंह, दुल्ला सिंह पुत्र गुरमीत सिंह, सन्दीप सिंह पुत्र भोला सिंह, सेवक सिंह पुत्र अमरीक सिंह वासियान ठूठ्यांवाली को भी गिरफ़्तार कर लिया गया है। अब तक मुकदमो में कुल 24 दोशियान को गिरफ़्तार किया गया है। उन बताया कि गिरफ़्तार दोषियों को अदालत में पेश करके एक दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है और मुकदमो की तफतीस जारी है।