धीरज गर्ग । बठिंडा
एक महिला को आंगनवाड़ी हेल्पर की पोस्ट पर भर्ती करवाने के बदले 18 हजार रुपए की रिश्वत लेते सुपरवाइजर हरमेल कौर को विजिलेंस ब्यूरो ने रंगे हाथों पकड़ा है। आरोपी हरमेल कौर बाल विकास प्रोजेक्ट अफसर दफ्तर तलवंडी साबो में तैनात है जिसे विजिलेंस की टीम ने रिश्वत की रकम के साथ पकड़ा। उसके खिलाफ थाना विजिलेंस ब्यूरो बठिंडा में मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपी सुपरवाइजरको रेशमा पत्नी लछमन सिंह निवासी गांव भागीवांदर की शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया है।
जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता रेशमा ने विजिलेंस से संपर्क कर आरोप लगाया कि उसकी भतीजे की पत्नी संतोश रानी निवासी गांव त्योणा पुजारिया ने फरवरी 2023 में आंगनवाड़ी हेल्पर पद के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था। सुपरवाइजर हरमेल कौर ने उसे भर्ती करवाने के लिए 80 हजार रुपए रिश्वत की मांग की और 60 हजार में बात तय हो गई। शिकायतकर्ता से सुपरवाइजर ने 35,000/- की रिश्वत की राशि हासिल कर ली थी। इसके बाद विजिलेंस ने जाल बिछाया और सुपरवाइजर हरमेल कौर को शिकायतकर्ता रेशमा से 18,000 रुपये की रिश्वत लेते मौके पर ही रंगे हाथों दो सरकारी गवाहों की उपस्थिति में गिरफ्तार कर लिया गया। उक्त आरोपी के खिलाफ पुलिस स्टेशन विजिलेंस ब्यूरो रेंज बठिंडा में भ्रष्टाचार रोकथाम अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आगे की कार्यवाही शुरू कर दी गई है और यदि इस मामले में किसी अधिकारी/कर्मचारी की भूमिका सामने आती है तो उस पर विचार किया जाएगा।