बठिंडा,अनिल कुमार
सेहत विभाग बठिडा की तरफ से माइग्रेटरी पल्स पोलियो मुहिम का आगाज अर्बन प्राइमरी हेल्थ सेंटर बेअंत नगर बठिडा से किया गया। इस मौके पर सिविल सर्जन डा. अमरीक सिंह संधू की तरफ से बच्चो को पोलियो दवा पिलाई गई। इस मौके पर जिला टीकाकरण आफिसर मीनाक्षी सिगला,अर्बन नोडल आफिसर डा. पामिल बांसल मौजूद थे। इस मौके पर सीएमओ डा. संधू ने बताया कि माइग्रेटरी पल्स पोलियो राउंड के तहत जीरो से लेकर पांच साल तक के सभी बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। जिले में प्रवासी आबादी के कुल 18181 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य तय किया गया है। इस मुहिम के लिए डोर टू डोर 89 टीमें, 48 मोबाइल टीम, व दो ट्राजिट टीमों का गठन किया गया। इस मुहिम दौरान घर व झुग्गी झोपडियों के प्रवासी आबादी के बच्चों को कवर किया जाएगा। जिले में पहले दिन 7471 बच्चों को पोलियोरोधी की दवा पिलाई जा चुकी है। बाकी बचे हुए बच्चों को अगले दो दिन में घर-घर जाकर पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। डा.मीनाक्षी सिंगला ने कहा कि चाहे बच्चा बीमार हो या फिर उसे दस्त लगे हो,लेकिन उसे पल्स पोलियो की दवा जरूर पिलाएं। कोई भी बच्चा इस दवा से वंचित ना रहे और सेहत विभाग की घर आई टीम को पूर्ण सहयोग दे। इस मौके पर बीसीसी नरिदर कुमार,केवल कृष्ण,अमन दुग्गल, गोपाल राय, परमजीत कौर व निशा रानी मौजूद थे।