बठिंडा में विवाह मौके हुआ बड़ा जलसा, मामला दर्ज

0
985

बठिंडा

कोरोनावायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। यह महामारी अपनी लपेट में कई देशों को ले चुकी है। पूरी दुनिया में कोरोना की दहशत का माहौल है। कोरोनावायरस महामारी के साथ अब तक 9,800 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और 240,000 से अधिक संक्रमित हैं। भारत में कोविड -19 मामलों की संख्या 195 हो गई है जिस में पाँच मौतें भी शामल हैं। कोरोना के फैलाव को रोकनो के लिए सरकार हर संभव कदम उठा रही है।

पंजाब सरकार की तरफ से जारी हुक्मों मुताबिक भीड़ -पहाड़ वालों सब स्थानों बंद की गई हैं। 20 बंदों से अधिक जलसा पर भी रोक लगाई गई है परन्तु सरकार के सभी हुक्मों और अदेशों की शरेआम धज्जियाँ उड़ा रही हैं। बठिंडा में सरकार के हुक्मों के बावजूद रिजोर्ट में विवाह जारी था और लोगों का बड़ा जलसा थी।

पुलिस ने रिजोर्ट के मालिक और उस के बेटे ख़िलाफ़ आइपीसी की अलग -अलग धारायें के अंतर्गत मामले दर्ज कर लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here