अमृतसर में कोरोना के 81 मरीज सामने, आज 2 की मौत हुई, 3691 तक पहुंचा कुल आंकड़ा

0
423

अमृतसर में आज कोरोना के 81 नए मरीज सामने आए है। यहा कोरोना से आज 2 लोगों की मौत भी हुई हैं। बता दें कि अमृतसर में अब कुल मरीजों का आंकड़ा 3691 तक पहुंच गया है। 2914 मरीज ठीक होकर घर पहुंच गए हैं और अब तक 150 मरीजों की मौत हो चुकी है। फिलहाल अभी अमृतसर में 627 एक्टिव केस हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here