गिद्दड़बाहा, शक्ति जिंदल
कोरोना वायरस के चलते पंजाब अंदर लगे कर्फ्यू दौरान गरीब व जरूरतमंद लोगो की भुख मिटाने की खातिर गिद्दड़बाहा शहर अंदर समाजिक,धार्मिक,प्रशासनिक व राजनैतिक संस्थाओं की ओर से लगातार राशन व घरों में लंगर तैयार कर वितरित किया जा रहा है। मां वैष्णों देवी इंटरनैशनल फाऊडेंशन चीका की ब्रांच गिद्दड़बाहा की ओर से भी इलाके अंदर राशन व लंगर बांट सेवा अदा की जा रही है। इस सबंध में फाऊडेंशन के सीनियर सदस्य मुकेश गोयल ने बताया कि सरकार की ओर से कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए कर्फ्यू लगाया गया है।
जिसके दौरान उनकी संस्था की ओर से गरीब व जरूरतमंद परिवारों की खातिर लंगर व राशन बांट कर सेवा अदा की जा रही है। उन्होने बताया कि उनकी कौशिश है कि उनकी ओर से किसी भी गरीब को इस कर्फ्यू दौरान भुखा नही सोने दिया जाएगा। इस दौरान उन्होने इस सेवा में गिद्दड़बाहा प्रशासन के मिले सहयोग के लिए भी आभार व्यक्त किया। इससे पहले उनकी ओर से जरूरतमंद परिवारों को राशन बांटा गया। इस मौके पर पुनीत कटारिया,तरसेम गर्ग,जौली गर्ग,राकेश गर्ग,अमित बांसल,ओम प्रकाश,कपिल गोयल आदि मौजुद रहे।