कांग्रेस की सरकार में सीएम बनेंगे चन्नी और कलम चलेगी बठिंडा की: मनप्रीत बादल

0
204

मनप्रीत बादल ने कहा: लोगों के दिल है बहुत बड़े, मिल गई माफी, पर परमात्मा नहीं करेंगे माफ
गलती की सजा मुझे दे देना, पर मेरे नेता को मत देना: पवन मानी
अग्रवाल कॉलोनी में पवन मानी की अगुवाई में रखी गई मनप्रीत बादल की नुक्कड़ मीटिंग ने धारा रैली का रूप

बठिंडा, धीरज गर्ग 

लोगों का दिल बहुत बड़ा है और लोगों की कचहरी में मुझे माफी मिल गई, परंतु मुझसे कोई गलत कार्य ना हों, इसलिए देश को संवारने का प्रयास कर रहा हूं कि कहीं परमात्मा ने सवाल किया, तो क्या जवाब दूंगा। उपरोक्त बातें अग्रवाल कॉलोनी में सीनियर कांग्रेसी नेता पवन मानी की अगुवाई में रखी गई नुक्कड़ बैठक में विशाल एकत्र को संबोधित करते हुए वित्तमंत्री तथा कांग्रेस पार्टी के बठिंडा शहरी से उम्मीदवार मनप्रीत सिंह बादल ने कही। इस दौरान उन्होंने कहा कि वह 5 बार विधायक बन चुके हैं और हर बार वह रिकॉर्ड वोटों से विजेता हुए हैं और इसका कारण साफ दिल से इलाका निवासियों की सेवा करना है। उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस की सरकार बन गई, तो चरणजीत सिंह चन्नी ने सीएम बनना है तथा बठिंडा निवासियों से वह एक वादा करके जा रहे हैं कि चन्नी मुख्यमंत्री बनेंगे, परंतु बठिंडा की कलम चलेगी और बठिंडा निवासियों के लिए हर फैसला मंजूर होगा। उन्होंने कहा कि हो सकता है पिछले 5 वर्षों के दौरान किसी के कार्य रह गए हों और यह कुदरत व दुनिया का असूल है कि इंसान से हर किसी के कार्य पूर्ण नहीं हो सकते, परंतु दोबारा मौका मिलने पर वह अधूरे रह गए कार्यों को पूरा करवाएंगे।मनप्रीत बादल ने कहा कि पिछले 5 वर्षों के अंतराल में उन्होंने ऐसे ऐसे कार्य पूर्ण करवाएं हैं, जो लटकते आ रहे थे, परंतु वह अपने मुंह से खुलासा नहीं करेंगे, क्योंकि अपने मुंह से बात फब्ती नहीं है। उन्होंने कहा कि यह कार्य तभी पूर्ण हुए, जब पंजाब में कांग्रेस की सरकार बन गई और बठिंडा की जनता को खजाने की चाबी मिल गई। मनप्रीत बादल ने कहा कि 17 विधायकों ने मंत्रिमंडल में शामिल होना होता है और बठिंडा निवासियों की किस्मत ही थी कि उनको वित्त मंत्रालय मिला। उन्होंने कहा कि शायद 70 वर्षों में पहली बार बठिंडा को कोई मंत्रालय मिला हो और यही कारण है कि बठिंडा में विकास की झड़ी लग गई। उन्होंने कहा कि वह हाथ बांधकर बठिंडा की जनता से मौका मांग रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनका दिल तो कर रहा था कि वह बठिंडा की प्रत्येक गली में जाकर आएं, परंतु 5 दिनों में 5000 गलियों में नहीं जाया जा सकता। इस दौरान पवन मानी ने मनप्रीत बादल के लिए वोट मांगते हुए कहा कि अगर कोई गलती मुझसे हो गई है, तो उसकी सजा मुझे दे देना, परंतु मेरे नेता को इसकी सजा मत देना। उन्होंने कहा कि मनप्रीत सिंह बादल ने बठिंडा निवासियों के लिए हर तरह की सहूलियतें पूरी करवाई और उन्हें दोबारा मौका मिलने के बाद बठिंडा में हर तरफ खुशियां ही खुशियां होगी। इस दौरान एमसी मैडम प्रवीण गर्ग के अलावा कांग्रेस पार्टी के समस्त नेतागण, वर्कर तथा इलाका निवासी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here