कृष्णा कालेज रल्ली में अध्यापक दिवस मनाया

0
865

नरेश कुमार रिंपी, बरेटा । कृष्णा कालेज रल्ली में अध्यापक दिवस बड़ी धूम -धाम के साथ मनाया गया जिसमें बतौर मेहमान कालेज मनेजमैंट और समूह स्टाफ शामिल हुए। इस मौके बोलते हुए एम.डी कमल सिंगला और सुखविन्दर सिंह चहल ने बताया कि अध्यापक की हमारे समाज को बहुत बड़ी देन है। अध्यापक हमारे समाज के सिरजणहारे हैं। जो प्रत्येक संस्था की रीड़ की हड्डी होते हैं। इस मौके जानकारी देते हुए कालेज प्रिंसीपल प्रो. गुरप्रीत सिंह मल्ली ने बताया कि अध्यापक समाज के रचनहारे हैं। आज के समय में अध्यापकों की समाज को बहुत बड़ी देन है। उन्होंने कहा कर एक अध्यापक ही विद्यार्थी को सही सीध देकर उसके जीवन को रोशन करते है। इस करके हमारे समाज में अध्यापक का रुतबा बहुत उंचा, शुद्ध और पूजने योग्य है। इस मौके अलग -अलग कक्षाओं के विद्यार्थियों द्वारा भाषण, गीत और सांस्कृतिक प्रोग्राम पेश किया गया। इस मौके समूह अध्यापक और विद्यार्थियों ने प्रोग्राम का आनंद माना।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here