अनिल कुमार, बठिंडा
डी.ए.वी. काॅलेज, बठिण्डा के समाजशास्त्र विभाग की समाजशास्त्र छात्र संघ की ओर से ’फनडामैंटल आॅफ सोशोलोजी विषय पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता करवाई गई।
छात्रों ने इस प्रतियोगता के माध्यम से अपने ज्ञान का प्रदर्शन किया। प्रथम पुरस्कार कार्ल माक्र्स टीम, आगस्ट काॅमट टीम ने द्वितीय पुरस्कार व इमाईल डुर्कथीम ने तृतीय पुरस्कार अर्जित किया। आईक्यूएसी संयोजक व काॅलेज रजिस्ट्रार डाॅ. कुसुम गुप्ता ने मुख्य मेहमान के रूप में कार्यकग्रम में शिरकत की व विजित छात्रों को पुरस्कार वितरित किए।
काॅलेज प्राचार्य डाॅ. संजीव शर्मा ने समाजशास्त्र विभागाध्यक्षा प्रो. रिपनदीप कौर के ऐसे ज्ञानवद्र्वक कार्यक्रम का आयोजन करने हेतु धन्यवाद ज्ञापन किया व छात्रों की उर्जा को उचित संचालन करने हेतु अनुशंसा की। काॅलेज उपप्राचार्य प्रो. प्रवीण कुमार गर्ग ने विजित छात्रों की शुभेच्छा प्रेशित की।
प्रो. रमनदीप कौर ने कविज मास्टर की भूमिका का निर्वहन किया। अभिषेक पाल ने स्वागती भाषण दिया व छात्र राजन अरोड़ा द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया।
राजनीति शास्त्र के विभागाध्यक्ष प्रो. पवनप्रीत सिंह, प्रो. सुखदर्शन, प्रो. रीटा रानी, प्रो. चरनजीत कौर, प्रो. सरबजीत कौर, प्रो. रणदीप सिंह, प्रो. सुमीत और प्रो. प्रितपाल सिंह ने कार्यक्रम में शामिल होकर इसकी शोभा बढ़ायी।