नागरिक संशोधन अधिनियम ,बठिंडा में भाजपा युवा मोर्चा लोगो को जागरूक करते हुए हस्ताक्षर मुहिम चलाई गई

0
778

नागरिक संशोधन अधिनियम 2019 को लेकर विपक्ष द्वारा पूरे देश मे फैलाये गए दुष्प्रचार को रोकने व लोगों को सही जानकारी देने के राष्ट्रीय स्तर पर भारतीय जनता पार्टी की और से अभियान शुरू किया गया है जिसके तहत बठिंडा में भाजपा की युवा इकाई भारतीय जनता युवा मोर्चा की और से लोगो को जागरूक करते हुए हस्ताक्षर मुहिम चलाई गई
युवा मोर्चा के प्रधान अशुतोष तिवाड़ी व महामंत्री सन्दीप अग्रवाल ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी व गृहमंत्री श्री अमित शाह जी नागरीक संशोधन अधिनियम के बारे में बहुत बार स्प्ष्ट कर चुके है कि
इस अधिनयम के तहत पाकिस्तान, बंगलादेश व अफगानिस्तान से धार्मिक उत्पीडन का शिकार लोगो को नागरिकता दी जाएगी न कि किसी की भी इस अधिनियम के तहत नागरिकता छीनी जाएगी, लेकिन मुद्दा विहीन विपक्ष द्वारा देश के कुछ वर्गों को गुमराह करके कूड़ प्रचार किया जा रहा है व लोगो को भड़काया जा रहा है
लेकिन अब भाजपा का हर कार्यकर्ता घर घर जाकर इस अधिनियम के बारे में जागरूक करेगा जिसके तहत भारतीय जनता युवा मोर्चा की और से जिला प्रधान विनोद बिंट्टा की अगुवाई में विशेष अभियान चलाया गया और लोगों से हस्ताक्षर करवाकर मुहिम का समर्थन करवाया गया व नागरिक संशोधन अधिनियम की जानकारी देते हुए प्रचार सामग्री वितरण की गई, महामंत्री सन्दीप अग्रवाल ने कहा कि आगामी दिनों में विभिन्न कार्यक्रमों के तहत लोगो को जागरूक करेंगे व टोल फ्री नम्बर 8866288662 पर मिस्ड कॉल करके समर्थन करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है, इस मौके पर प्रदेश मीडिया प्रभारी सुनील सिंगला, केंद्रीय मंडल प्रधान मदन लाल गुप्ता, सुशील कुमार, अजय ,अनिल गर्ग, राम पुकार ठाकुर,रिपुदमन,पवन यादव, युवा मोर्चा मण्डल प्रधान साहिल सेतिया, सौरव कपूर, सुखपाल खैहरा आदि उपस्थित थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here