श्री गुरू नानक देव जी के 550वें आगमन पर्व पर सोसाईटी गिद्दड़बाहा में लगा रही 550 अलग-अलग किस्मों के पौधे

0
981

प्रतिदिन सुबह व शाम दो वक्त सदस्य लगाए पौधों को पानी देकर सिचते
शक्ति जिंदल, गिद्दड़बाहा
श्री गुरू नानक देव जी के पांच सौ पचास साला आगमन पर्व पर गिद्दड़बाहा शहरवासियों की ओर से शहर को हरा-भरा रखने के मकसद से इस बार अनोखा प्रयास किया जा रहा है। शहर की समाजिक संस्था गो ग्रीन सोसाईटी की तरफ से शहर वासियों के सहयोग से इलाके अंदर पांच सौ पचास अलग-अलग किस्म के पौधे लगाए जा रहे है। इतना ही नही इन पौधों को लगाकर बकायदा उनकी देखभाल की जिमेदारी भी सोसाईटी की ओर से उठाई गई है। प्रत्येक दिन सुबह व शाम के वक्त सोसाईटी के सदस्य पौधों को पानी देकर अपना नैतिक फर्ज अदा कर रहे है। वही उनकी ओर से पौधों की सुरक्षा की खातिर गोल जाल तैयार करवाए गए है। जिससे उनको सडक़ों पर धुमते बेसहारा पशु नष्ट ना कर सके।
मालुम हो कि देश ही नही बल्किी विदेशों अंदर भी गुरू नानक देव जी का पांच सौ पचास साला पर्व मनाने हेतु भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। ऐसे में इस बार इसको यादगार बनाने की खातिर गिद्दड़बाहा में अनोखी पहल की गई है। इस सबंध में गो ग्रीन सोसाईटी के प्रधान डा.भुपिद्र सिंह,पनसीड के पूर्व चेयरमैन एडवोकेट अशोक धीर ने सांझा जानकारी देते हुए बताया कि गुरू नानक देव जी के पांच सौ पचास साला पर्व मौके पर उनकी सोसाईटी, गुरूद्वारा श्री गुरू अमरदास जी समिति व मंडी गिद्दड़बाहा के लोगो के सहयोग से इलाके अदंर पांच सौ पचास पौधे लगाए जा रहे है। उन्होने बताया कि इस पर्व को मनाकर हमको घर पर बैठने के बजाए गुरू महाराज जी के बताए मार्ग पर चलने का प्रयास करना चाहिए। लोगो की मदद करते हुए नेक कार्य करने चाहिए। उन्होने कहा कि इससे जहा पौधे लगने से इलाका सुंदर होगा,वही वातार्वण भी शुद्ध होगा। उन्होने कहा कि जो वातार्वण हमारी वजह से खराब हो रहा है, उसे ठीक करने की जिमेदारी भी उठानी पडेगी। तभी आगे की नस्ले स्वास्थ जीवन जी सकेगी। इस मौके पर पनसीड के पूर्व चेयरमैन एडवोकेट अशोक धीर,नगर कोंसिल पार्षद बिंटा अरोड़ा,सुभाष नागपाल,रमेश बाघला,एमपी सेठी आदि मौजुद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here