बठिंडा शहर की कानून व्यवस्था पर रविवार की रात को सवाल खड़े हो गए जब थाना कैंट में

0
1408

अनिल कुमार,बठिंडा । शहर की कानून व्यवस्था पर रविवार की रात को उस समय सवाल खड़े हो गए जब थाना कैंट में घुसकर एक व्यक्ति ने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। आरोपी ने थानेदार, मुंशी व वायरलेस ऑपरेटर के कमरे के गेट पर कुल्हाड़ी से कई वार किए। इससे पहले कि पुलिस कुछ समझ पाती आरोपी भाग खड़ा हुआ। भागते आरोपी पर पीछे से पीसीआर ने फायरिंग भी की, मगर वह बचकर निकल गया। इसके बाद आरोपी कमला नेहरू कालोनी में कोठी नंबर 142 में घुसा और अंदर बेडरूम में सो रहे कमला नेहरू वेलफेयर सोसायटी के प्रधान निर्भय सिंह मान पर हमला कर उनकी टांग काट दी। बचाव में आई उनकी पत्नी गुरमीत कौर के पांव व सिर पर भी चोटें लगीं। इसके बाद आरोपी भाग खड़ा हुआ। चीखोपुकार सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे व घायल को अस्पताल पहुंचाया। यहां घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है। उधर, थाने में हुए इस हमले के बाद हरकत में आई पुलिस के सीआईए टू, डीएसपी सिटी व थाना कैंट पुलिस थाने को अंदर से ताला लगाकर आरोपी को ढूंढने के लिए पुलिस शहर में रात 2 बजे तक सर्च करती रही, मगर आरोपी का सुराग नहीं लगा। सूत्रों के मुताबिक आरोपी थाने में शिकायत करने गया था, जिसे पुलिस ने आरोपी की हालत देखते हुए नजरअंदाज कर दिया, क्योंकि पुलिस के मुताबिक आरोपी नशे की हालत में था। इसके बाद भड़के आरोपी ने वारदात को अंजाम दे दिया। मगर आरोपी ने कोठी नंबर 142 निवासी निर्भय सिंह मान पर हमला क्योंकि किया, इसका पता नहीं चल पाया, क्योंकि घायल होने से दंपती बयान देने की हालत में नहीं हैं और आरोपी अभी भी फरार है।
पुलिस के मुताबिक कमला नेहरू काॅलोनी निवासी बंटी नामक युवक ने घरेलू झगड़े में अपने ही पिता के खिलाफ थाना कैंट में शिकायत दी थी। वह रविवार को रात करीब 8 बजे दोबारा पहुंचा था। मगर नशे में देखते हुए पुलिस कर्मियों ने उसे नजरअंदाज कर दिया। इसके बाद आरोपी मौके से चला गया। कुछ समय बाद वह स्विफ्ट कार पर कुल्हाड़ी लेकर थाने पहुंचा और एसएचओ, मुंशी व वायरलेस ऑपरेटर के कमरे के गेट पर कुल्हाड़ी से कई वार किए। पुलिस कुछ समझ पाती आरोपी भाग निकला। थाने के बाहर तैनात पीसीआर ने शोर सुनकर भागते आरोपी पर फायरिंग भी की। इसके बाद उसका पीछा किया। पुलिस आरोपी तक पहुंच पाती, इससे पहले ही अपने पड़ोस में रहने वाले एनआरआई के पिता निर्भय सिंह मान के घर में घुस गया व सीधा उनके बेडरूम में जाकर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। उनकी एक टांग को कुल्हाड़ी से काट दिया जबकि बचाव में आई उनकी पत्नी को भी घायल कर भाग निकला। इसके बाद शहर में अलर्ट कर दिया गया। सीआईए टू, थाना कैंट व डीएसपी सिटी की टीम मौके पर पहुंची व थाना कैंट को सुरक्षा लिहाज से अंदर से ताला लगाकर शहर में आरोपी की सर्च करने लग गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here