बैसाखी वाले दिन गया था CANADA व दशहरे वाले दिन आएगा तनवीर घुम्मन का शव

0
1050

द अपील न्यूज ब्यूरो, जालंधर
कनाडा के ओंटेरियो में हुए गत दिन सड़क हादसे में सिटी के कारोबारी लाली घुम्मन के बड़े बेटे तनवीर सिंह घुम्मन (19) की दर्दनाक मौत हो गई थी। गाड़ी में सवार टांडा के रहने वाले युवा पति-पत्नी की भी मौत हुई है। तनवीर घुम्मन इसी साल बैसाखी वाले दिन स्टडी वीजा पर कनाडा गया था और अब हादसे में मारे जाने के बाद दशहरे वाले दिन उसका शव जालंधर पहुंचेगा। बैंक कालोनी में रहने वाले तनवीर के पिता भूपिंद्र सिंह उर्फ लाली घुम्मन बताते हैं कि उन्हें शनिवार करीब 11-12 बजे कनाडा से कॉल आई। कॉल करने वाला खुद को कनाडा का पुलिस अधिकारी बता रहा था। उसने फोन करके बताया कि तनवीर की रोड एक्सीडैंट में मौत हो गई है। उन्होंने सोचा कि कोई मजाक कर रहा है जिस पर उन्होंने कॉल करने वाले को गालियां निकाल दीं, लेकिन कनाडा के पुलिस अधिकारी ने तनवीर सिंह के जन्म की तारीख, साल, पिता का नाम व पता बताया तो भूपिंद्र सिंह के पैरों तले जमीन खिसक गई। तनवीर की मौत की खबर सुनकर घर में चीखो-पुकार मच गई। देखते ही देखते इलाके के लोग इकट्ठा हो गए और पूरे इलाके में मातम छा गया। घुम्मन बताते हैं कि उन्हें बेटे की मौत का जरा भी विश्वास नहीं हो रहा था जिसके चलते उन्होंने तनवीर के कॉलेज व जिस गुरुद्वारा साहिब में उनके जानकार रहते हैं वहां पर फोन किया लेकिन वहां से भी तनवीर की मौत की खबर सुनी। उनके 2 बेटों में से तनवीर घुम्मन बड़ा था। तनवीर समेत गाड़ी में सवार 5 लोग जॉब से वापस आकर कालेज क्लास लगाने जा रहे थे कि इसी दौरान सड़क हादसा हो गया। हादसा इतना भयानक था कि गाड़ी 100 प्रतिशत क्षतिग्रस्त हो गई। तनवीर समेत टांडा का एक युवक व उसकी पत्नी भी हादसे में मारे गए। शनिवार को पिता रो-रोकर बेटे तनवीर की बातें सुना रहे थे। पिता का हाल देखकर तनवीर की मौत का दर्द बंटाने आए सगे संबंधी व आसपास के लोग भी खुद के आंसू नहीं रोक पा रहे थे। जिस बेटे का भविष्य संवारने के लिए कनाडा भेजा उस बेटे की मौत की खबर ने मां को भी बेहाल कर दिया है। तनवीर की मां हरजोत कौर घुम्मन बेहाल व गुमसुम सी बैठी थी। उनकी आंखों से आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे थे। तनवीर की मौत के बाद उसके दोस्तों ने फेसबुक पर उसे श्रद्धांजलि दी। मृतक युवक कम्प्यूटर साइंस की स्टडी के लिए कनाडा गया था। तनवीर घुम्मन ने 18 वर्ष में इस साल का जन्मदिन अपने माता-पिता व भाई से दूर मनाया था। 15 जून 2019 को उसका जन्मदिन था लेकिन करीबियों की मानें तो तनवीर अपने माता-पिता से दूर होकर जन्मदिन मनाकर खुश नहीं था। हालांकि वह अक्सर कहता था कि पढ़ाई-लिखाई के बाद वह अच्छी जॉब करेगा और फिर सभी को विदेश बुला लेगा। वहीं जन्मदिन पर उसने माता-पिता से बात करते हुए यह भी कहा था कि अगला जन्मदिन वह फिर एक साथ मनाएंगे। करीबियों ने कहा कि लाली घुम्मन अपने बेटे को विदेश भेज कर काफी खुश थे लेकिन इस हादसे ने पूरे परिवार को सदमे में धकेल दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here