मासूम बच्ची से दुष्कर्म पर बोले गौंडर ग्रुप के गैंगस्टर, आरोपी मिला तो ठोक देंगे

0
993

फिरोजपुर

फिरोजपुर के एक गांव में 9 वर्षीय बच्ची के साथ हुई हैवानियत के मामले में विक्की गौंडर ग्रुप ने आरोपियों को सबक सिखाने की चेतावनी दी है। विक्की गौंडर नाम की एक फेसबुक आई.डी. पर लिखा गया है कि 25-1-2020 को यहां एक 9 वर्षीय बच्ची के साथ हैवानियत हुई है, इस मामले में जिनके भी नाम सामने आएंगे अगर पुलिस से पहले वह हमारे ग्रुप के हाथ लग गए तो उनकी नरक की टिकट पक्की है, उनमें चाहे हमारा मित्र भी हो वह भी ठोका जाएगा, क्योंकि जो बंदा महिला की इज्जत नहीं करता, वह हमारा कुछ नहीं लगता और पुलिस भी अपना काम ध्यान के साथ करे।

 

PunjabKesari

इसके साथ ही इस धमकी भरी पोस्ट में यह भी लिखा गया है कि यदि किसी विधायक, सरपंच या पुलिस अफसर ने आरोपियों की मदद की तो वह भी अपना बचाव कर ले पुलिस को विनती है कि जल्द आरोपियों पर कार्रवाई की जाए, नहीं तो नतीजे भुगतने के लिए तैयार रहे। हम और धक्का नहीं होने देंगे। दूसरी तरफ पुलिस इस बात की जांच भी कर रही है कि क्या सचमुच यह पोस्ट विक्की गौंडर ग्रुप की तरफ से पाई गई है या फिर किसी शरारती अनसर ने उसके नाम की जाली आई.डी. बनाई हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here