रक्तदान कैंप लगाया, 22 यूनिट एकत्रित

0
1040

बठिंडा
जिला कैमिस्ट एसोसिएशन व रिटेल कैमिस्ट एसोसिएशन के प्रधान अशोक बालियांवाली ने अपने स्वर्गीय माता सीता देवी जी की ८वीं बरसी पर खूनदान कैंप आयोजित किया। इस खूनदान कैंप में 22 यूनिट खून एकत्रित किया गया।
स्व. माता सीता देवी जी की बरसी पर उन्हें श्रद्धांजलि भेंट करने के लिए शिवदेव सिंह दंदीवाल रिटायर्ड एडीसी, पूर्व चेयरमैन नगर सुधार ट्रस्ट अशोक भारती, डिप्टी मेयर मैडम गुरविंदर कौर मांगट, भाजपा जिला प्रधान विनोद बिंटा, सभा के कर्नल शिवदेव सिंह मान व डॉ. अमृत गुप्ता विशेष तौर पर गुप्ता बलॅड बैंक में आयोजित खूनदान कैंप में पहुंचे।
इस दौरान दोस्त वैलफेयर सोसाईटी प्रधान रमेश गर्ग, मनदीप जिंदल, राजिंदर सिंगला, राकेश गोयल, सभा के बालमुकुंद गर्ग, मोदन सिंह मान, पवन कुमार पनसप वाले, सुरिंदर गर्ग, हरिकृष्ण गर्ग, डॉ. अमरनाथ जिंदल, प्रेमनाथ जिंदल, शीशन कुमार, रिटेल कैमिस्ट के सरप्रस्त प्रीतम सिंह विर्क, महासचिव शमशेर सिंह, कैशियर विजय कुमार, अमृत कुमार बिट्टू, मौड़ यूनिट के हरीश कुमार, समाज सेविका वीनू गोयल, राकेश नरूला, भाजपा के दर्शन जौड़ा, वरिंदर शर्मा, जयंत शर्मा, पंकज अरोड़ा एमसी, विमल मितल, अध्यापिका कुलदीप कौर, कुलदीप बुढ़लाडा, कुलदीप सिंह, महिंदर कुमार, अंकित गर्ग, हिमांशू शर्मा के अलावा समस्त सभा, रिटेल व दोस्त वैलफेयर सोसाईटी के सदस्यों ने माता सीता देवी जी को श्रद्धांजलि भेंट करते हुए खूनदान कैंप में अपना अहम सहयोग दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here