राजस्थान में गाँव बखशीवाला के फंसे मज़दूरों को वापस लाने की मंग

0
706

बरेटा,नरेश कुमार रिम्पी

समीप के गाँव बखशीवाला के कई मज़दूर मर्द और अन्यतें जो कि राजस्थान के जिल्हें चूरू में हर साल की तरह नरमा, बरादा और ओर फसलों की मज़दूरी करन के लिए कर्फ़्यू से पहले गए थे।कर्फ़्यू लगने कारण वह वहां ही फंस गए हैं।कर्फ़्यू लगने कारण वह वापस नहीं आ सके। यह जानकारी देते हुए गाँव बखसीवाला के हमदर्द व्यक्ति इकबाल सिंह बखसीवाला ने बताया कि उFत्थे फंसे मज़दूरों में 36 व्यक्ति जिन में से 11 मर्द,8औरत और 17 बच्चा शामिल हैं। उन का इस समय वापस गाँव बखशीवाला (मानसा) में आने का कोई प्रयास नहीं हो रहा।इकबाल सिंह ने बताया कि उस के पास उन मज़दूरों का फ़ोन आया है कि उन को वापस गाँव आउण का कोई प्रयास किया जाये। इकबाल सिंह ने ज़िला प्रशासन से उन की फोटो दिखाते हुए वापस गाँव ल्याउण की माँग की जिससे उहना की जून सुधर सगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here