रोटरी क्लब के कैंप में मरीजों की जांच

0
1058

नरेश कुमार रिम्पी, बुढलाडा
स्थानीय इंदिरां गांधी कालेज में रोटरी क्लब बुढलाडा द्वारा वी.के.न्यूरो केयर ट्रामा हिसार के सहयोग के साथ सेहत जांच कैंप लगाया गया। जिसमें दिमाग और रीड की हड्डी के रोगों के माहिर डा. वी. के. गुप्ता की टीम द्वारा दिमागी तौर पर मानसिक रोगी मरीजों और डिस्क दर्द के 3 सौ से अधिक मरीजों की जांच की गई। जानकारी देते क्लब प्रधान हरजीत सिंह सैनी और सचिव डा. पवन कुमार गर्ग न बताया कि कैंप दौरान पहुंचे क्लब द्वारा जरुरी टैस्ट और दवाएं दीं गई। इस मौके संस्था के उप प्रधान डा. कैलाश पराशर ने बताया की जे.बी.सैनी, यशपाल, आशु कुमार, चरनजीत कुमार, मदन लाल, अनिल सिंगला, विजय कुमार, सोनी आदि क्लब सदस्यों का सहयोग रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here