सिख लड़की को जबरन इस्लाम कबूल करवाने पर कैप्टन सख्त, कार्रवाई करे सरकार

0
1145

द अपील न्यूज ब्यूरो|पाकिस्तान में गुरुद्वारा श्री ननकाना साहिब नज़दीक एक ग्रंथी सिंह की बेटी को जबरन इस्लाम धर्म कबूल करवाने की घटना की मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने सख़्त शब्दों में निंदा की है।मुख्यमंत्री ने कहा है कि यह ख़बर हैरान करने वाली है, जहां एक सिख लड़की को अगवा करके उससे जबरन इस्लाम धर्म कबूल करवाया गया है। कैप्टन ने विदेश मंत्री डॉ. जयशंकर सहित पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान से भी इस मामले में कार्रवाई करने की मांग की है।
पाकिस्तान के श्री ननकाना साहिब में उस समय घटित हुई जब एक 18 साल की बेटी जगजीत कौर को जबरन निकाह कर उसे धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर किया गया और सिख धर्म छोड़कर इस्लाम धर्म कबूल करवाया गया। यह लड़की गुरुद्वारा तंबू साहिब के ग्रंथी भगवान सिंह की बेटी है। इस घटना को लेकर विश्व भर में बसने वाले सिखों के मन में रोष है और सिख संगठनों की सख्त प्रतिक्रिया आ रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here