कोरोना पॉजिटिव की मौत सहारा ने किया संस्कार

0
193
बठिंडा, अनिल कुमार 
स्थानीय इंद्रानी अस्पताल में कोरोना पॉजिटिव महिला स्नेह लता 80 बर्षीय धर्मपत्नी जगदीश राय वासी अमरीक सिंह रोड की कोरोना पॉजिटिव के कारण मृत्यु हो गई स्नेह लता को 5 जनवरी को दाखिल करवाया गया था की आज कोरोना के कारण मृत्यु हो गई प्रशासन द्वारा सहारा मुख्यालय में सूचना मिलने पर सहारा जन सेवा की कोरोना वारियर्स टीम जग्गा, अमरजीत सिंह, हरबंस सिंह ने स्नेह लता का शव अस्पताल से लाकर स्थानीय श्मशान भूमि अनाज मंडी में पहुंचाया जहां सहारा की कोरोना वारियर्स टीम ने पूर्ण सम्मान और धार्मिक रीति से परिजनों की उपस्थिति में स्नेह लता का संस्कार कर दिया |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here