पठानकोट
पठानकोट के नेहरू नगर चौक में बुक स्टोर चलाने वाले व्यक्ति की चलती ट्रेन से नलवा नहर में गिरने से मौत हो गई। मृतक की पहचान ढाकी निवासी पवन कुमार के तौर पर हुई है। जानकारी के मुताबिक पति को गिरता देख पत्नी ने भी छलांग लगाने की कोशिश की, हालांकि अन्य यात्रियों ने महिला को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी। वहीं नलवा नहर में गिरते व्यक्ति को देख कुछ लोगों ने नहर में उतर कर बचाने की कोशिश की पर लाश बह कर धीरा जा पहुंची। जहां लोगों ने जिंदा समझ बाहर निकाला और अस्पताल ले गए पर वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक के भतीजे विकास ने बताया कि चाचा पवन कुमार और उनकी पत्नी पूजा अमृतसर से पठानकोट लौट रहे थे।
रास्ते में चाचा शौचालय गए और झटका लगने से बाहर गिर गए, ट्रेन उस समय काठ वाला पुल से गुजर रही थी। साथी यात्रियों ने चाची को संभाला और पुलिस को सूचित किया। ट्रेन पठानकोट पहुंची और वह पुल पर गए तो लोग उन्हें नहर से निकाल चुके थे, चौहान मेडिसिटी लेकर गए पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। लाश को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया। जीआरपी सिटी थाना के जांच अधिकारी एएसआई बीरबल ने बताया कि लाश की शिनाख्त हो चुकी है, सिविल में पोस्टमार्टम करवा कर वारिसों के सुपूर्द कर दी जाएगी।