सोनू कांसल,बठिंडा
पंजाब सरकार द्वारा सरकारी बहुतकनीकी कालेज बठिंडा के इलैक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के डा गुरिंदरपाल सिंह बराड़ को महाराजा रणजीत सिंह पंजाब टैकनिकल यूनिवर्सिटी का रजिस्ट्रार नियुक्त किया गया है। डा गुरिंदरपाल बराड़ के रजिस्ट्रार बनने पर समूह स्टाफ और विद्यार्थियों में ख़ुशी है। कालेज प्रिंसिपल यादविंदर सिंह ने डा बराड़ को बधाई देते कहा कि कालेज के लिए यह मान वाली बात है कि इस कालेज के फेकल्टी मैंबर की नियुक्ति राज्य की नामी यूनीवर्सिटी में उच्च पद पर हुई है। उन्होंने कहा कि यह कालेज मेहनती स्टाफ कारण राज्य के प्रथम कालेजों में शुमार है और दो बार इस कालेज को बैस्ट पॉलिटेक्निक कालेज का अवार्ड भी मिल चुका है। इस मौके विभिन्न विभागों के मुखियों ने डा बराड़ को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और आशा अभिव्यक्ति कि डा बराड़ जि मेदारी से अपनी ड्यूटी निभाते यूनिवर्सिटी के काम में निखार लाते उसे ओर बुलन्दियों की तरफ ले जाएंगे। अंत में डा बराड़ ने समूह स्टाफ का इस पार्टी के लिए धन्यवाद करते उनको विश्वास दिलाया कि वह इस कालेज में से प्राप्त किए तजुर्बो से अपनी, जि मेदारियां निभाएगे।