तीन दिवसीय 13 वीं जूनियर पंजाब स्टेट नेटबॉल चैंपियनशिप सरदूलगढ़ में आज से

0
748

बठिंडा/मानसा नीरज मंगला।

नेटबॉल प्रमोशन एसोसिएशन रजि. पंजाब ने मानसा जिले के शहर सरदूलगढ़ में 13 वीं जूनियर पंजाब स्टेट नेटबॉल चैंपियनशिप आयोजित करने का फैसला किया है, जो 29 जनवरी से शुरू होकर 31 जनवरी तक जारी रहेगी। यह जानकारी नेटबॉल प्रमोशन एसोसिएशन पंजाब के महासचिव एडवोकेट करण अवतार कपिल ने दी है। उन्होंने प्रेस वार्ता में बताया कि आयोजित हो रही चैंपियनशिप में राज्य के विभिन्न हिस्सों के लड़के और लड़कियों दोनों खिलाड़ी भाग लेंगे।
चैंपियनशिप के संबंध में के संस्था के आयोजकों ने खेल जिले से जुड़े राज्य के सभी जिला प्रभारियों और संयोजकों को निर्देश जारी किए हैं कि जिन्होंने अपने जिले से संबंधित खिलाड़ियों की ट्रायल / जिला स्तरीय चैंपियनशिप रिपोर्ट नहीं भेजी है वह पूरी रिपोर्ट चैंपियनशिप में भाग लेने से पहले सभी खिलाड़ियों के संबंधित दस्तावेजों / फोटो के साथ रिकॉर्ड
काउंटर पर जमा कराएं। संस्था ने कोरोना महामारी निवारण नियमों का पालन करने के निर्देश दिए हैं। संस्था का हेल्पलाइन नंबर: 7973806653 है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here