शिरोमणी अकाली दल को वोट देकर आप-कांग्रेस गठबंधन को खारिज करके पंजाब में असली बदलाव लाएं: बीबा हरसिमरत कौर बादल

0
178

बठिंडा, धीरज गर्ग

पूर्व कंद्रीय मंत्री और बठिंडा सांसद बीबा हरसिमरत कौर बादल ने आज पंजाबियों से आगामी संसदीय चुनावों में शिरोमणी अकाली दल को वोट देकर पंजाब में असली बदलाव लाने की अपील करते हुए कहा कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी एक हैं और वे उन्हे फिर से धोखा देंगी जैसा की उन्होने अतीत में किया था। बठिंडा सांसद ने यहां शहर में चुनाव प्रचार के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए भारतीय जनता पार्टी की निंदा करते हुए कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार किसानों से की गई बात से मुकर गई है और वह न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) कमेटी बनाने यां अपनी सजा पूरी कर चुके बंदी सिंहों को रिहा करने के सिख समुदाय से किए गए वादे को पूरा करने में नाकाम रही है। उन्होने यह भी कहा कि वे अपने हलके के लिए प्रोजेक्ट हासिल करने के लिए पूरी कोशिश की है और रिकॉर्ड खुद बयां करता है। उन्होने कहा जो लोग इस हलके में भाजपा की ओर से बोल रहे हैं और दावा कर रहे हैं कि मुझे बंठिडा यां पंजाब के लिए कुछ नही मिला, उन्हे यह बताना चाहिए कि अकाली दल के भाजपा से अलग होने के बाद पंजाब को लगातार बजट में क्या मिला है। पंजाबियों को गुमराह करने के लिए आप और कांग्रेस की निंदा करते हुए बीबा हरसिमरत कौर बादल ने कहा ये दोनों पार्टियां राष्ट्रीय स्तर पर गठबंधन कर चुकी हैं और यहां तक कि एक दूसरे के लिए मंच सांझा कर रही हैं और संयुक्त अभियान भी चला रही हैं, हालांकि पंजाब कें अलग-अलग लड़ रही हैं, ताकि वोटों को आपस में बांटा जा सके। पंजाबियों से आप सरकार के झूठ से सावधान रहने और इसके प्रदर्शन के आधार पर इसका आकलन करने का आग्रह करते हुए बीबा बादल ने कहा इस भ्रष्ट और असंवेदनशील सरकार ने समाज के प्रत्येक वर्ग को धोखा दिया है। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने वादे के अनुसार सभी फसलों पर एमएसपी देने से इंकार कर किसानों को नाकाम कर दिया है। उसने किसानों को फसलों की तबाही का मुआवजा भी नही दिया है। इसने युवाओं को कोई सरकारी नौकरी नही दी है। यह कमजोर वर्गों को सामाजिक कल्याण लाभों से वंचित कर रहा है। यहां उद्योग जबरन वसूली करने वालों की चपेट में हैं जिसके कारण घरेलू निवेशकरों ने 20हजार करोड़ रूपये का निवेश राज्य से बाहर किया है। ड्रग्ज के बढ़ते खतरे के कारण सैंकड़ों नौजवान मर रहे हैं, जिसे आप विधायकों का संरक्षण प्राप्त है, जबकि कानून व्यवस्था की स्थिति खराब हो चुकी है। अकाली नेता ने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि राज्य भर में नागरिक सुविधाएं खस्ताहाल हैं, क्योंकि कांग्रेस और आप कार्यकाल के दौरान इन्हे ठीक करने का प्रयास नही किया गया। उन्होने कहा कि जैसा कि मुख्यमंत्री ने वादा किया था, सरकार गांवों से नही चल रही, इसे दिल्ली और पंजाब से चलाया जा रहा है और देश भर में आप के चुनाव अभियान चलाने के लिए फंडों का इस्तेमाल किया जा रहा है। बठिंडा सांसद ने लोगों से असली बदलाव लाने और पंजाब को कांग्रेस और आप दोनों से छुटकारा दिलाने की अपील करते हुए कहा इससे सरदार परकाश सिंह बादल की अगुवाई वाली एक अधिक संवेदनशील सरकार वापिस आएगी जो आपकी शिकायतों को आपके दरवाजे पर हल करने के लिए आती थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here