बरेटा,नरेश कुमार रिम्पी
कोरोना के कहर के समय में चल रहे कर्फ़्यू समय नगर कौंसिल बरेटा के सफ़ाई कर्मचारियों की तरफ से चाहे कि इस आफ़त के समय में सफ़ाई का काम किया जा रहा है,परन्तु उहना में भारी निराशा है कि कुल काम करते 41 सफ़ाई सेवकों जिन में 14 पके और 27 कच्चे स्त्री -पुरुष शामिल हैं, को पिछले 4-5महीनों से तनख़्वाह नहीं मिली है।जिस प्रति रोश प्रकट करते हुए सफ़ाई कर्मचारी यूनियन के प्रधान राज कुमार परोचा, सचिव फरमोज़ कुमार, मिटा राज कुमार, सुदागर सिंह आदि ने कहा कि इस हालत में उन को घर का ख़र्च चलाना बड़ा मुश्किल हो रहा है और उधार सौदा मिलना भी कठिन हो गया है।नगर कौंसिल के सहायक विजै कुमार जैन के साथ संपर्क करन और पता लगा कि इन सफ़ाई कर्मचारियों के साथ ही ओर मुलाजिमों की 4-4तनख्वाहें बकाया हैं और नगर कौंसिल की वित्तीय हालत बुरी है।यह भी पता लगा है कि कर्मचारियों का पी.पी. एफ फंड भी 7-8सालों से जमा नहीं हो सका है।इन सफ़ाई कर्मचारियों ने माँग की कि सरकार तुरंत इस की तरफ ध्यान दे कर उन की तनख्वाहें तुरंत जारी करे जिससे उन का गुज़ारा चल सके।